अकोला(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):अकोट फैल पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक राजू भारसाकले केा गुप्त जानकारी मिली कि ग्राम म्हतोड़ी में ३२ वर्षीय बद्रीनाथ हरिदास बुटे, ४० वर्षीय रघुनाथ भीमराव बुटे अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे है इस गुप्त सूचना के आधार जानकारी पर दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों से १५१ देशी शराब की बोतलें। ५ हजार १८ रूपए का माल जब्त कर लिया। उक्त कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक राजू भारसकले के मार्गदर्शन में छोटू पवार, गोपाल बुंदे, संतोष बागले दिलीप इंगोले, शाम आठवे ने अंजाम दिया।