अकोला(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):विगत दिनो सोलाह सौ प्लॉट निवासीअब्दुल अजीज ने अकोट फाईल थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी के देर रात कुछ अज्ञात चोरो ने नगर निगम द्वारा सायांचलीत उर्दू शाला 6 के बोरवेल से सब मर्सिबल पम्प ले उडे है मुख्याध्यापक की शिकायत पर अकोट फाईल पुलीस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवी की धारा 379 के अनुसार अपराध दर्ज कर इस संदर्भ मे तत्परता रूप से कारवाई करते हुए अकोट फाईल के प्रभारी पुलीस निरीक्षक राजु भारसाकळे के मार्गदर्शन मे डी बी स्कॉड ने जांच आरंभ की थी।इसी के चलते आज डीबी स्कॉड को कामायबी मिली। डीबी स्कॉड कर्मचारी साहिल पठ्ठे एवं संदीप तराडे को गुप्त जनाकारी मिली के परदेसी पुरा निवासी ओम प्रकाश उर्फ कृष्णा सुनील जैस्वाल,गौरव उर्फ राज संजय जाधव के पास चोरी किया हुआ पम्प है जनाकारी मिलते ही बडी तत्परता से स्कॉड ने आरोपीयो को गिरफ्तार किया एवं चोरी किया हुआ सबमर्सिबल पम्प जिस्की किंमत 3500 थी जप्त किया।
