आकोला(अवेस सिद्दीकी):जननी2 का यशस्वी आयोजन 12 से 22 जुलै के दरम्यान पूरे अकोट शहर में किया गया था।किंतु जननी2 मोहीम साल भर चलाने का मानस पुलिस निरीक्षक गजानन शेळके ने उठाया है। इसी के मुद्देनजर महिला एवं बालक सौरक्षण व जेष्ठ नागरिक सौरक्षण दल की स्थापन की गई है। इस दल के माध्यम से महिला सबलीकरण व सुरक्षा साथ ही जेष्ठ नागरिक सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।जननी2 के माध्यम से प्रत्येक शाला ,महाविद्यालयो की छात्राओं तक अन्य कार्यक्रमों एवं मोहल्ला मीटिंग के माध्यम से जनजागृती करने के बाद इस संदर्भ में प्रभावी रूप से अमल बजावनी हो इस उद्देश्य से इस दल की स्थापना की गई महिला एवं बालको के संरक्षण दल में पीएसआय गवई, पुलिस कर्मचारी संजय घायल, सुरज चिंचोळकर, महिला पुलिस पूजा वानखेडे का समावेश है। तथा जेष्ठ नागरिक सुरक्षा दल में पुलिस उपनिरीक्षक आशिष शिंदे, साहाय्यक पुलिस उपनिरीक्षक रणजित खेडकर, विलास मिसाळ, उमेश सोळंके का समावेश है। सदर दल पुलिस निरीक्षक गजानन शेळके के मार्गदर्शन में कार्यरत रहेंगे