अकोला( तेजसमाचार प्रतिनिधि ): स्थनिय अकोला बसस्टँड आगार 2 मे सुरक्षितता मोहिम का आयोजन किया गया था जिस्का उदघाटन शहर यातायात पुलीस निरीक्षक विलास पाटील के हातो किया गया।
राज्य परिवहन महामंडल की ओर से १० जनवरी से २५ जानवरी के दरम्यान सुरक्षितता मोहीम चलाई जाती है जिस्मे यातायात मे आने वाली बाधाए,सुरक्षित वाहन चलाने एवं चालक की जवाबदारी आदी पर सविस्तर रूप से मार्गदर्शन किया जाता है प्रति वर्ष की तराह इस वर्ष भी आगार क्र2 के प्रमुख ए.पी पिसोळे के मार्गदर्शन मे मोहीम का आयोजन किया गया था जिस्मे शहर यातायात पुलीस निरीक्षक विलास पाटील,आगार क्र 1 के प्रमुख भिवटे
सुरक्षितता सप्ताह अध्यक्ष रोहन पलंगे योगेश ठाकरे वि वा अधिकारी संतोष शोगोकार वि सा अधिकारी सचिन पवार वि भा अधिकारी के साथ बहू संख्या मे परिवहन महामंडल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम की प्रास्तावना अरविंद पिसोडे संचालन आनंद जहागिरदार एवं आभार सुभाष भिवटे ने व्यक्त किया।

