अकोला( तेजसमाचार प्रतिनिधि ):शहर एंव जिले मे बढ़ रही चोरी की वारदातो की बढ़ोतरी के मद्देनजर पुलिस अधिक्षक राकेश कलासागर अप्पर पुलिस अधिक्षक विजयकांत सागर ने स्थानीक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक वैâलास नागरे एवं कर्मचारीयों को इन अपराधों का पर्दाफाश करने के आदेश दिये। वरिष्ठों का आदेश प्राप्त होते ही अकोला एलसीबी की टीम अपने काम मे जुट गई तथा उन्होंने अथक परिश्रम करते हुए जिले के कई संगीन अपराधो मे लिप्त अपराधीयों को गिरफ्तार कर अपराध की दुनीया मे कोहराम मचा दिया है। कई अनसुलझी घटनाओं के पर्दे फाश कीये है। इसी बिच जिले मे बढ़ रही बाईक चोरी की वारदातो का पर्दाफाश करने एलसीबी का दल विगत कई दिनों से इस संदर्भ मे जांच कर रहा था। इसी दरमियान दल को इसबात का ज्ञात हुआ की बाईक चोर अधिकतर ऐसी गाडीयां चुराते है जिनके हँन्डल लॉक लगे न ही होते है। इसी संदर्भ मे दल को गुप्त सुचना मिली की, अकोट पैâल स्थित एक उर्दु ज्युनियर कॉलेज के पिछे दो व्यक्ती बाईक लोटते हुए परिसर मे लाते है तथा वापस उसी प्रकार लोटते हुए ले जाते है। इस गुप्त सुचना के आधार पर एलसीबी दल के पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत ममताबादे, एएसआय अशोक चाटी,पु. कॉ. शेख हसन,पु. कॉ. शेख अफरोज, पु. कॉ. अब्दुल माजीद , पु. कॉ. एजाज अहमद, पु.कॉ. रवि इरचे, पु. कॉ संदीप तावडे ने जाल बिछाकर दोनो आरोपी शादाब नगर अकोट पैâल निवासी २० वर्षीय शेख आमिर शेख युनूस , राजु नगर अकोट पैâल २१ वर्षीय सउâद कुरेशी, को गिरफ्तार किया। दोने ने अपने बाईक चुराने की वारदात अंजाम देने को कबुल किया है। साथ ही बयान दिया है की, अन्य गाडीयां अमरावती जिले के अचलपुर मे है। जहा से दल ने इनके रिश्तेदारों से २६ गाड़ीया जब्त की।