लखनऊ (तेज समाचार प्रतिनिधि). उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को सत्ता आए सिर्फ दो सप्ताह ही हुए है. इन दो सप्ताह में योगी ने ताबड़तोड़ अनेक बड़े फैसले लिए है. अपनी इसी शैली में योगी ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में बांटे गए दो करोड़ 80 लाख राशन कार्ड वापस लेने का फैसला किया है. इन राशन कार्डों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर छपी हुई है. सरकार ने इनकी जगह अब स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधाओं से लैस राशन कार्ड बांटने की योजना बनाई है.
– अब स्मार्ट कार्ड की तरह होंगे राशन कार्ड
गौरतलब है कि अखिलेश सरकार ने जो नए राशन कार्ड जारी किए थे उन्हें करीब तीन करोड़ परिवारों को बांटा जा चुका है. इन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई थी. इन सभी राशनकार्डों को वापस लिया जाएगा. इनकी जगह ऐसे राशन कार्ड बांटे जाएंगे जिनमें स्मार्टकार्ड की तरह बार कोड होगा.
– बंद होगी राशन में धांधली
बताया जाता है कि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने राशन कार्ड वापस लेने की कवायद शुरू कर दी है. नए राशन कार्ड का बार कोड आधार लिंक होगा जिससे उपभोक्ताओं के बारे में जानकारी रखी जा सकेगी और पीडीएस सिस्टम में होने वाली धांधली पर लगाम लगेगी.