नई दिल्ली (तेज़ समाचार डेस्क):अगर आप गूगल पर कुछ ऐसी चीज़ें सर्च करते है तो आपको हो सकती है जेल,क्योंकि आपका गूगल अब स्मार्ट और अलर्ट हो चुका है। लेकिन शायद इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि अगर गूगल पर कोई भी खतरनाक सवाल पूछने पर गूगल न सिर्फ आपकी निगरानी करेगा, बल्कि आपके घर पुलिस भी भेज देगा।अब गूगल पर कोई भी फालतू सा यूं ही सवाल पूछने के पहले दस बार सोच लें।
दरअसल इन दिनों परीक्षा परिणाम आ रहे हैं और कई बच्चे हताश होकर सुसाइड करने की कोशिश करते हैं। बच्चे सुसाइड करने के पहले गूगल पर ‘easy way to die’ जैसे चीजें सर्च करते हैं।गूगल अब काफी अलर्ट हो गया है और वह नहीं चाहता है कि आप किसी भी हालात में अपनी जान दें। अगर यूजर गूगल सर्च में सिर्फ ‘suicide’ या ‘I want to kill myself’ जैसी चीजें सर्च करता है, तो गूगल पर सुसाइड के तरीको की जगह एक हेल्प लाइन नंबर नजर आएगा। अगर आपने उस नंबर पर क्लिक कर दिया तो आपके घर कुछ ही देर में पुलिस पहुंच जाएगी और आप जेल में नजर आएंगे।