झांसी (तेज समाचार प्रतिनिधि). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में बनी नई सरकार ना तो किसी परिवार का भला करने आई है और ना ही जाति का, हम यहां लोक कल्याण के लिए आए हैं. योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड दौरे के दौरान झांसी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में अगले दो वर्षों के भीतर पानी की कहीं कोई किल्लत नहीं होगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज तक गरीबों के नाम पर सिर्फ योजनाएं बनाई गईं. गरीबों के नाम पर सिर्फ राजनीति की गई है. लेकिन, पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है जिसने गरीबों की सुध ली है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा है.
– भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम भ्रष्टाचार, अराजकता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. हम सख्ती के साथ निपटेंगे. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निलम्बन ही नहीं बल्कि बर्खास्त करने की कार्रवाई करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की हर योजना गरीबों तक पहुंचेंगी, इस बात पर कोई शक नहीं करिएगा. हम ऐसा करने जा रहे हैं और जल्द ही आपको ये दिखाई देने लगेगा.
– बुंदेलखंड-दिल्ली 6 लेन एक्सप्रेस-वे
योगी ने कहा कि बुंदेलखंड को 6 लेन के एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली के साथ जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 6 लेन की सड़क के साथ ही यहां उद्योग आएंगे और लाखों नौजवानों को रोजगार मिलेगा.