दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). देश बदल रहा है, लोगों की सोच भी बदल रही है. जब से देश में मोदी की सरकार बनी है, लोगों की विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बड़ा बयान दिया है. पटेल ने अजान को लेकर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के ट्वीट का खुल कर समर्थन किया है. पटेल ने ट्वीट करके कहा कि अजान नमाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन इसके लिए लाउड स्पीकर की जरूरत नहीं है.
ज्ञात हो कि अजान पर सोनू निगम ने ट्वीट किया था, ’भगवान सबको आशीर्वाद दें, मैं मुस्लिम नहीं हूं, लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है. आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.’
सोनू निगम ने ये भी कहा, ’मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते, तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस.’
सोनू निगम के इस ट्विट से पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया था. टीवी मीडिया ने सोनू के इस ट्विट को विवादास्पद कहते हुए काफी तूल दिया. सोनू के इस बयान से हंगामा मच गया. एक नई बहस शुरू हो गई कि क्या मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए.
बता दें कि मस्जिद में लोगों को बुलाने के लिए अजान दी जाती है. अजान का मतलब होता है घोषणा करना या पुकारना. अजान दिन में पांच बार नमाज से पहले होती है. लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर पहले भी कोर्ट तक मामला जा चुका है.