मुंबई ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – इन दिनों लॉस एंजिलिस में छुट्टियां मना रहे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया । उन्होंने बताया कि – मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। यह जानकारी इंडिया से मेरे कुछ दोस्तों ने फोन कर दी। यहां अभी रात के एक बज रहे हैं।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के अलावा भाजपा नेता राम माधव का ट्विटर अकाउंट भी मंगलवार को हैक हो गया।
दोनों का अकाउंट तुर्की से हैक हुआ है। हैकर्स ने खुद इस बात को बताया है कि आपका अकाउंट तुर्की से हैक कर लिया गया है। अनुपम खेर ने अकाउंट हैक होने की जानकारी ट्विटर इंडिया को दे दी है। अनुपम खेर की शिकायत के बाद उनका हैक हुआ अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
अनुपम खेर और राम माधव के से आई लव पाकिस्तान जैसे ट्वीट किये जा रहे हैं। हैकर्स ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज़ तिम द्वारा हैक कर लिया गया है। आपका सारा जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया है।’ ट्वीट के अंत में हैकर्स ने ‘आई लव पाकिस्तान’ भी लिखा है।
हैकर्स ने अनुपम खेर के अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। सभी ट्वीट्स में ‘आई सपोर्ट तुर्की’ और ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा है। साथ ही ट्वीट्स में तुर्की का झंडा और बंदूक पकड़े आतंकी और मिसाइलें दिख रहे हैं। अनुपम खेर ने अपने अकाउंट के हैक होने की जानकारी मीडिया से भी साझा की है।