मुंबई (तेज समाचार डेस्क). बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह बस प्रियंका का नाम ही सुनाई दे रहा है. कभी फिल्म तो कभी टीवी सीरियल के लिए प्रियंका को विदेश की यात्रा पर जाना पड़ रहा है. प्रियंका की माने तो उनके पास एक ऐसी चीज है जिसे वह जहां जाती अपने साथ लेकर जाती है.
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह हमेशा अपना मंदिर साथ लेकर सफर करती हैं. साथ ही हर सुबह पूजा करने के बाद ही घर से बाहर निकलती हैं. पिछले 2 सालों से प्रियंका अमेरिका और इंडिया के बीच लगातार सफर कर रही है. हर समय वो अपने भगवान को भी साथ रखती है.
प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ अमेरिका में रिलीज हो चुकी है. ‘बेवॉच’ 90 के दशक की इसी नाम की टीवी सीरीज पर आधारित फिल्म है. प्रियंका इस फिल्म में विक्टोरिया के किरदार में नजर आएंगी.