पुणे (तेज समाचार डेस्क). बुधवार सुबह 10 बजे खबर फैली की सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के इंजीनियरिंग के मैकेनिक्स का पेपर लीक हो गया है. कोथरूड स्थित एमआईटी शिक्षा संस्था में यह घटना घटी. जिसके बाद तुरंत ही विद्यापीठ के परीक्षा विभाग का दस्ता हरकत में आया व इस घटना की जांच की. जिसके बाद यह घटना अफवाह निकली. विद्यापीठ की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार का पेपर लीक नहीं हुआ है. कुछ शरारती लड़केां ने यह अफवाह फैलाई. जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. अगर महाविद्यालय की ढिलाई पाई गई तो उसपर कार्रवाई के संकेत प्रशासन ने दिए हैं. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जरूरत पड़ी तो पुलिस में शिकायत भी की जाएगी.