नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):जनरल मोटर्स के कस्टमरों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर,जनरल मोटर्स ने घोषणा कर दी है कि 2017 के बाद से भारत में कंपनी अपनी गाड़ियों की बिक्री पूरी तरह से बंद कर देगी। कंपनी अपने ताले गावं प्लांट से सिर्फ एक्सपोर्ट वाली गाड़ियां ही बनाएगी जबकि गुजरात में स्थित हलोल प्लांट को बेचने के लिए वैल्यूएशन कर रही है।
– इसका सीधा सा असर यह होगा कि अब भारत में क्रूज़, स्पार्क, बीट, एवियो की बिक्री बंद हो जाएगी।
कंपनी का ये भी कहना है कि कस्टमर सेंटर अपना काम करते रहेंगे और गाड़ियों पर दी गई वारंटी जारी रहेगी। मौजूदा ग्राहकों को स्पेयर्स पार्ट्स और सर्विस भी मिलती रहेगी। हालांकि इस बात की सूचना नहीं दी गई है कि ये सब कब तक जारी रहेगा। वैसे ऐसी स्थिती में किसी भी कंपनी को कम से कम तीन साल तक सर्विस सेंटर चालू रखना पड़ता है।