मुंबई ( तेजसमाचार संवाददाता ) – विद्या बालन स्टारर फिल्म बेगम जान को भारत के पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशन और महेश भट्ट के विशेष फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म भारत-पाक बंटवारे के चलते प्रभावित हुए एक वैश्यालय के बारे में है। इंडिया टुडे से बातचीत में महेश भट्ट ने बताया- मेरे डिस्ट्रिब्यूटर ने मुझे बताया कि पाकिस्तान की यह पॉलिसी है कि वह इस तरह की फिल्मों को रिलीज की इजाजत नहीं देता जो बंटवारे के बारे में बात करती हों। इस बारे में पता चलने पर मैंने सेंसर बोर्ड के प्रमुख अधिकारी से निवेदन किया कि वह कम से कम फिल्म को एक बार देखें और उसके बाद फैसला लें।
महेशभट्ट ने बताया , हालांकि मुझे भरोसा दिलाया गया है कि वह इस मामले के बारे में देखेंगे। भट्ट ने कहा- बाद में मेरे डिस्ट्रिब्यूटर ने मुझे बताया कि उसे कहा गया है कि फिल्म बेगम जान को भारत से इंपोर्ट नहीं किया जाएगा। विद्या बालन फिल्म की फिल्म बेगम जान का इंतजार कर रहे लोगों को जानकारी दें कि इस फिल्म में भारतीय सेंसर बोर्ड ने भी अपनी कैंची चला दी है। अब इस फिल्म में 12 कट होंगे। फिल्म के ट्रेलर में गाली देते हुए दिखाई गई विद्या बालन भी अब इस रूप में नहीं दिखेंगी। फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट देने की जगह सेंसर बोर्ड ने इसमें कई कट लगा दिए हैं। इसमें लव मेकिंग सीन और एक बस में हुए सांप्रदायिक नरसंहार वाला सीन भी शामिल है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में इस्तेमाल हुई गाली गलौज को भी रिप्लेस करने का निर्देश दिया। फिल्ममेकर श्रीजीत ने स्पष्ट किया कि यह वैश्याओं की भाषा की शैली में हुआ करता था। लेकिन इस बात का सेंसर बोर्ड पर कोई असर नहीं पड़ा। सेंसर बोर्ड से जुड़े सूत्र का कहना है कि वैश्या के किरदार के लिए कलाकार को गाली देना जरूरी नहीं है। शर्मिला टैगोर ने मौसम फिल्म में वैश्या का किरदार निभाया था। शबाना आजमी भी श्याम बेनेगल में एक कोठा चलाने वाली महिला का किरदार निभा चुकी हैं। लेकिन अपने रोल को असल बनाए रखने के लिए उन्होंने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था।