मुंबई(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): ख़ुद को देवी का अवतार बताने वाली और हमेशा विवादों में रही राधे मां अब बॉलीवुड में एक्टिंग कर रही हैं। 2 साल पहले इनके एक भक्त की बहू ने इन पर दहेज मांगने का आरोप लगाया था।
‘नो कास्टिंग नो काउच ओनली आउच?’ इस नाम की वेब सीरीज के जरिए ऐक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं .इस वेब सीरीज में राधे मां अपना ही किरदार निभाती नजर आएंगी जो शो में मुख्य किरदार निभाने वाले व्यक्ति का मार्गदर्शन करेंगी।
एक्टिंग के इस कदम को राधे मां के द्वारा अपनी छवि सुधारने का प्रयास करने के तौर पर देखा जा रहा है। इस बारे में पूछने पर वेब सीरीज के निर्माता रम्मन हांडा कहते हैं, ‘यह एक जरिया है ताकि लोग असली राधे मां से मिल सकें। मेरे लिए उनके नाम का मतलब है- राह दे मां.. जिसका अर्थ है हमें रास्ता दिखाओ मां।
इस वेब सीरीज में राधे मां यही करती नजर आएंगी। वह ईश्वर की दूत यानी संदेशवाहक का किरदार निभाएंगी जो मुख्य किरदार निभा रहे व्यक्ति को तनाव और डिप्रेशन से निकलने में मदद करेंगी।’ इस वेब सीरीज की शूटिंग राधे मां के भव्य बंगले पर हुई। शो के निर्माता ने कहा, ‘राधे मां कैमरे के सामने बिल्कुल सहज महसूस कर रहीं थीं।शूटिंग के दौरान वह स्वाभाविक ऐक्टिंग कर रही थीं। उनके लिए यह आसान भी था क्योंकि वह अपना ही किरदार निभा रहीं थीं और इसका नतीजा भी बहुत अच्छा रहा।’ –