लखनऊ (तेज समाचार प्रतिनिधि). रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री निवास के शुद्धिकरण के आदेश दे दिए थे. तदनुसार उनके मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण इस समय गोरखपुर से आए विद्वान पंडितों द्वारा विधिविधान से किया जा रहा है. सरकारी आवास के शुद्धिकरण तक वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने सोमवार को दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा पहुंचे. प्रदेश के तीनों आला नेताओं में तकरीबन एक घंटे तक मंत्रणा चली. बाद में केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की.
मेनिफेस्टो को पूरा करेंगे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सीएम के साथ हम यूपी के विकास का खाका तैयार करने में जुटे हुए हैं. हमारा ध्यान लोक कल्याण संकल्प (बीजेपी मेनिफेस्टो) पर है और हम इसमें शामिल घोषणाओं को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.
हो कर रहेगी किसानों की कर्ज माफी
वहीं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अब इस तरह की बैठकें रोज की बात होने जा रही हैं. आप चिंता न करिये अगले पांच साल हमें एक्शन ही करना है. शर्मा ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ़ी पर किसी को चिंतित होने की आवश्यक्ता नहीं है, पहली कैबिनेट बैठक होने दीजिए वैसा ही होगा जैसा तय किया गया है.