धुलिया. शिंदखेड़ा तहसिल स्थित करले-परसोला के लड़कियों को मानव विकास मिशन अंतर्गत मुफ्त पास ग.शि.मनिष पवार ने बार-बार इस मार्ग की मांग की हैं. लेकिन हेतूपुरस्कर से इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं. जिलाधिकारी को दो बार प्रत्यक्ष मिलकर ज्ञापन दिया हैं. लेकिन अचानक से लड़कियों की मुफ्त की पास बंद की गई. उन्हें मुफ्त पास जल्द से देने का लिखित में दे. वरना इस आंदोलन में पंचायत समित सदस्य मनोहर देवरे, सतिश पाटील, नाना सोनवणे आदि शामिल थे.