जलगांव( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):गुरूवार को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने अमलेनर रेलवे गेट समिप पनवेल को जाने वाली १४ लाख रूपए की विदेशी शराब पकड़ी। जिमसें ट्रक सहित सलीम अहमद अन्सारी (३२, सायन, मुंबई) को हिरासत में लिया है।
बुधवार रात से थी तयारी
चोपडा से नकली शराब का ट्रक रवाना होने की जानकारी राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिक्षक एस.एल.आढाव को मिली थी। जिसके अनुसार आढाव ने उडऩ दस्ते के निरीक्षक संजय कोल्हे, अमलनेर के दुय्यम निरीक्षक जी.जी.अहिरराव, कॉन्स्टेबल डी.बी.पाटील, आर.डी.जंजाले, नितीन पाटील व जी.डी.अहिरे का तैयार किया था। यह दस्ता बुधवार रात से अमलनेर व चोपडा में घात लगाए बैठे थे।
चोपडा से ट्रक शराब लेकर निकलने से कुछ कर्मचारी ट्रक के पिछे तथा कुछ अमलनेर रास्ते पर, कुछ अडावद रास्ते पर थे। दोपहर १२ बजे अमलनेर रेलवे गेट समिप ट्रक आते ही दस्ते ने ट्रक को घेर लिया। पुलिस आने का संशय होने पर अन्सारी ने जगह पर ही ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास किया। दुय्यम निरीक्षक जी.जी.अहिरराव सहित अन्य पुलिस कर्मिओं ने उसका ५०० मी. तक पिछा किया। भागते समय जमीन पर गिरने पर अहिरराव ने उसे हिरासत में लिया।
प्राथमिक जांच में यह शराब मध्यप्रदेश निर्मित होने का दिखाई दे रहा है। जिससे यह शराब उसी कंपनी की है क्यां? इस पर जांच की जा रही है। मध्यप्रदेश की शराब होगी तो कर छिपाकर वह महाराष्ट्र में आई है। यां वहा निर्मित नहीं होगी तो नकली होने का सिद्ध होगा।- राज्य उत्पादन शुल्क के अधिक्षक एस.एल.आढाव


