मेरठ (तेज समाचार डेस्क). गत दिनों साड़ी खरीदने के बहाने आए कुछ हमलावरों ने सपा से पूर्व पार्षद किन्नर हाजी फाको की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हाजी फाको की मौत पर किन्नरों ने गढ़ रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की. हंगामा कर रहे किन्नरों का आरोप था कि हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई तथा गोली शरीर से नहीं निकाली गई. इसी कारण गोली का जहर फैलने से किन्नर गुरु फाको की मौत हुई. हंगामे के दौरान किन्नरों ने न सिर्फ हॉस्पिटल के गार्ड बल्कि वहां मौजूद मरीजों के परिजनों की भी पिटाई की. हॉस्पिटल में किन्नरों के हंगामे करते हुए अपने कपड़े भी उतार दिए.
आपको बता दें कि मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व सपा के पूर्व पार्षद रहे किन्नर गुरु हाजी फाको पर स्कूटी सवार दो युवकों ने उसके घर में घुसकर गोलियां बरसा दीं थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. गुरुवार को इलाज के दौरान किन्नर हाजी फाको की अस्पताल में मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बडी संख्या में किन्नर एकत्र हो गए तथा उन्होंने हंगामा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा उन्होंने गुस्साए किन्नरों को समझाकर शांत किया.
ज्ञात हो कि गत मंगलवार को किन्नर हाजी फाको के घर हमलावर साड़ी खरीदने के बहाने दाखिल हुए थे. जिन्होंने हाजी फाको पर फायरिंग कर दी थी. घटना के बाद बदमाशों ने चार लाख की रकम भी लूट ली थी. साथ ही बदमाशों ने पीछा करने पर फाकों के साथियों पर भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी.