अहमदाबाद (तेजसमाचार प्रतिनिधि): भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दादा 75 वर्षीय संतोक सिंह यहां रविवार को मृत पाए गए। वह दो दिनों से लापता थे। अहमदाबाद पुलिस ने साबरमती रिवरफ्रंट पर बने दधीचि पुल के पास से उनका शव बरामद किया।
अपने क्रिकेटर पोते से मिलने के लिए 75 वर्षीय संतोक सिंह उत्तराखंड से अहमदाबाद गए थे। परिवार ने कहा कि यह उनकी आखिरी इच्छा थी कि वे जसप्रीत से मिलें और अंतिम सांस लेने से पहले उन्हें आशीर्वाद दें।
एक स्थानीय टीवी चैनल ने कहा कि संतोक सिंह ने कहा था कि जब वह जसप्रीत बुमराह से मिलने गए तब वह घर पर नहीं थे और खिलाड़ी की मां ने उन्हें (संतोक सिंह को) बाद में उनसे (जसप्रीत से) मिलने नहीं दिया। वह इसके बाद से लापता थे।
कभी थे 3 फैक्ट्रियों के मालिक
जसप्रीत बुमराह के दादा संतोख सिंह फिलहाल उत्तराखंड के किच्छा में किराए के घर में रह रहे थे. उनकी माली हालत कुछ अच्छी नहीं चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोख कभी 3 फैक्ट्रियों के मालिक हुआ करते थे. 2001 में उनके बेटे और जसप्रीत के पिता, जसवीर की मौत के बाद हालात तेजी से बदले और उन्हें आखिकार अपनी तीनों फैक्ट्री बेचनी पड़ीं. अभी वो ऑटो ड्राइविंग करके किसी तरह अपना गुजारा कर रहे थे. संतोख सिंह की उम्र 84 साल थी.

