बेंगलुरुः (तेज समाचार प्रतिनिधि):आईटी कंपनी विप्रो को धमकी मिली है। एक मेल भेजकर 25 मई से पहले कंपनी से 500 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है। मेल में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो ड्रोन के जरिए कंपनी के कैम्पस और कैफेटेरिया में केमिकल अटैक किया जाएगा। मेल भेजने वाले ने पैसों को वर्चुअल करंसी बिटकॉइन में देने को कहा है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उधर विप्रो ने देश के अपने सभी ऑफिस में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक यह धमकी ramesh2@protomail.com ईमेल एड्रेस से मिली है। मेल में केमिकल का नाम भी बताया गया है।