मुंबई (तेज समाचार डेस्क). अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच 18 साल से चल रहा पति-पत्नी का रिश्ता आखिरकार कानूनी तरीके से पूरी तरह खत्म हो गया. बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस कपल के तलाक को मंजूरी दे दी है.
दोनों को तलाक आपसी मंजूरी पर दिया गया है. बच्चों की कस्टडी मलाइका को दी गई है जबकि अरबाज जब चाहें उनसे मिल सकते हैं.
दिसंबर 2016 में दोनों ने बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी. दोनों स्टार्स दिसंबर में ही कोर्ट में काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन दोनों के बीच सुलह नहीं हुई और दोनों जल्दबाजी में वहां से निकल गये.
बता दें कि मलाइका और अरबाज अपने बेटे के साथ जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. लेकिन आज अचानक उनके तलाक ने सभी को चौंका दिया.