अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) :आयएमए कृती समिती की ओर से आज दि .२ जानेवारी को डॉक्टरो का काला दिन मनाया जयेंग तथा आज बारा घंटे दवाखाने बंद रखे जयेंगे आयएमए की ओर से संपूर्ण देशभर मे आज २ जानेवारी यह काला दिन मनाया जाणे वाला है केंद्र सरकार ने लोकसभा मे सादर किए हुए नॅशनल मेडीकल कमीशन बिल जनविरोधी है वो डॉक्टर एव मरीज के विरोध मे है आयएमएने इस बिल के संदर्भ मे विविध सूचना एव शिफारशी पेश किए तथा इस सूचना की ओर दुर्लक्ष किया जा रहा है जिस्के चलते यह काला दिन मनाया जा रहा है इस संदर्भ मे वैद्यकीय विध्यार्थी भी इस मे सहभागी राहेंगे तथा जिले एवं महानगर मे सभी डॉक्टर एव वैद्यकीय वर्ग ने आज आपने वैद्यकीयकामकाज एव दवाखाने सुबह ६ से शाम ६ तक बंद रखं कर सहकार्य कर ने का आवाहन आयएमएचे अध्यक्ष डॉ.पुरुषोत्तम तायडे ,सचिव डॉ.रणजीत देशमुख, डॉ.जुगल चिरानिया ने किया है

