नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि):दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया जाएगा. सोमवार शाम को इसकी घोषणा होगी. न्यूज18इंडिया के मुताबिक अधिकतम टिकट 50 रुपये का जबकि न्यूनतम टिकट की दर 10 रुपये की होगी. बता दें कि पहले अधिकतम टिकट की दर 30 जबकि न्यूनतम दर 8 रुपये थी.सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन किराए में बढ़ोतरी पर विचार करने के लिए बैठक कर रहा है. मुख्य एजेंडा मेट्रो किराए में बदलाव को लेकर बनाई गई समिति की रिपोर्ट पर विचार करना है.