कोलंबो. श्रीलंका और भारत के बीच चल रही 5 वन डे की सीरिज भारत पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुका है. आज गुरुवार को चौथा वन डे खेला जाएगा. लेकिन इस चौथे वन डे में सबसे चहेते मि. कूल यानी माही यानी एम.एस. धोनी यानी महेन्द्र सिंह धोनी अपना 300वां वन डे खेलेंगे. श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथा वनडे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में आज दोपहर 02.30 बजे से खेला जाएगा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में अब उसकी नजर क्लीन स्वीप करने के लिए इस मैच को जीतने पर होगी. इस चौथे वन डे में श्रीलंका की टीम में परिवर्तन हुआ है. आज के मैच की कप्तानी फास्ट बॉलर लसिथ मलिंगा करेंगे.
– धोनी बनाएंगे दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह मैच धोनी के वनडे करियर का 300वां मैच होगा और इसे खेलते ही वे करियर में इतने वनडे खेलने वाले भारत के छठे क्रिकेटर बन जाएंगे. धोनी के अलावा भारत से सचिन तेंडुलकर (463), राहुल द्रविड़ (340), मो. अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308) और युवराज सिंह (301) वनडे की ट्रिपल सेन्चुरी लगा चुके हैं. इस मैच को खेलते वक्त धोनी के निशाने पर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड होंगे. मैच में एक और स्टम्पिंग करते ही वनडे करियर में उनकी 100 स्टम्पिंग पूरी हो जाएगी. वनडे हिस्ट्री में स्टम्पिंग की सेन्चुरी लगाने वाले वे दुनिया के पहले विकेटकीपर होंगे. फिलहाल वे 99 स्टम्पिंग के साथ श्रीलंका के कुमार संगाकारा के साथ टॉप पर हैं. चौथे वनडे में धोनी नॉट आउट रहते हुए भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं. वनडे करियर में वे अबतक 72 बार नॉटआउट लौटे हैं और फिलहाल इस मामले में साउथ अफ्रीका के शॉन पोलाक और श्रीलंका के चामिंडा वास के साथ टॉप पर हैं. धोनी अगर इस मैच में भी नॉट आउट लौटते हैं, तो वे वनडे क्रिकेट की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे. इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में धोनी नॉट आउट रहे थे, और दोनों ही मैचों में उन्होंने टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग इनिंग खेली. धोनी ने अपने वनडे करियर में अबतक 299 मैच खेलकर 10 सेन्चुरी और 65 फिफ्टी लगाते हुए 9608 रन बनाए हैं इस दौरान उनका एवरेज 51.93 का रहा.
– मलिंगा करेंगे श्रीलंका की कप्तानी
वनडे सीरीज के चौथे मैच में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी फास्ट बॉलर लसिथ मलिंगा करेंगे. उन्हें कार्यवाहक कप्तान चमारा कपुगेदरा के सीरीज से बाहर होने के बाद टीम की कप्तानी सौंपी गई है. बता दें सीरीज में ये तीसरा मौका है जब मेजबान टीम की कप्तानी बदली गई है. पहले दो मैचों में उपुल थरंगा ने कप्तानी की थी, लेकिन दूसरे वनडे में धीमे ओवररेट की वजह से उन पर दो मैचों का बैन लग गया. इसके बाद अगले दो वनडे के लिए चमारा कपुगेदरा को कप्तानी दी गई. लेकिन तीसरे मैच के दौरान वे चोटिल हो गए, जिसकी वजह से वे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में लसिथ मलिंगा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
– क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा भारत
भारत ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब वो वनडे सीरीज में भी इस अचीवमेंट से केवल दो मैच दूर है. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी लगातार हार रही है. वर्ल्ड कप 2019 में सीधे क्वालिफाई करने के लिए श्रीलंका को इस सीरीज में कम से कम दो मैच जीतना जरूरी है, लेकिन घरेलू मैदान पर खेलने के बाद भी वो अब तक दो मैच नहीं जीत सकी है. पिछले दो मैचों में धनंजय अकीला ने इंडियन बैट्समैन को जमकर परेशान किया है. ऐसे में अकीला का सामना करने के लिए मेहमान टीम बेहतर रणनीति के साथ उतर सकती है. उधर फास्ट बॉलर लसित मलिंगा और विश्वा फर्नांडो भी भारतीय बैट्समैन को लगातार परेशान कर रहे हैं. श्रीलंका का बैटिंग लाइनअप बहुत कमजोर होने की वजह से उनके बॉलर्स कुछ नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में शुरुआती तीन मैचों की तरह इंडियन बॉलर्स की कोशिश होगी कि मेजबान टीम के प्लेयर्स को जल्दी से वापस भेजें.