यूपी में सीएम के नाम पर अटकलों पर विराम लग गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी आदित्यनाथ यूपी के नए सीएम होंगे। यूपी के सीएम पद को लेकर माथापच्ची का लंबा दौर चल रहा था। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है।
इस बीच आदित्यनाथ योगी समर्थकों में खुशी का माहौल है , लोकभवन के बाहर देश में मोदी प्रदेश में योगी की नारेबाजी जारी. विदित हो की कुछ ही दिन पहले यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है। शनिवार को सुबह से चली उठापटक के बाद शाम को बीजेपी विधायक दल ने उनको अपना नेता मान लिया।
योगी आदित्यनाथ संघ के भी करीबी माने जाते हैं. गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं और हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं. लव जेहाद और राम मंदिर जैसे मुद्दों को लेकर वे अपना कट्टर रुख अक्सर दिखाते रहे हैं. हिंदू वाहिनी के जरिए आदित्यनाथ हिन्दू युवाओं को एकजुट कर सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी मुद्दों पर पूर्वांचल में माहौल अपने पक्ष में रखने में कामयाब रहे हैं. योगी आदित्यनाथ पांच बार से लगातार गोरखपुर के सांसद रहे हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से 2014 में तीन लाख से भी अधिक सीटों से चुनाव जीते थे. 2009 में दो लाख से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. पूर्वांचल की 60 से अधिक सीटों पर योगी आदित्यनाथ की पकड़ मानी जाती है. बाकी के दावेदार यहीं योगी से पीछे छूट गए.