श्रीनगर (तेज समाचार प्रतिनिधि). जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम में गुरुवार को सेना के कैंप पर हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए. इस दौरान दो आत्मघाती हमलावर भी मारे गए.
दोनों आत्मघाती हमलावर को मारने वाले जवान ऋषि कुमार इस दौरान घायल हो गए. ऋषि फील्ड आर्टिलरी रेजिमेंट के गनर हैं. ऋषि बिहार के आरा के रहने वाले है, वे 8 साल से सेना में हैं.
ऋषि कुमार सेना के वो जवान थे जिन्होंने सीर पर गोली लगने के बाद भी दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. बता दें कि जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान फील्ड आर्टिलरी रेजिमेंट के गनर ऋषि कुमार ऑन ड्यूटी थे.
उन्होंने कहा कि दोनों ओर से फायरिंग हो रही थी. इसी दौरान दो आतंकियों को अपनी और ओर आते देखा. आतंकियों को अपनी ओर आते देख पोजीशन लिया और दोनों को निशाना बनाते हुए मार गिराया. इसके बाद ऋषि तीसरे आतंकी को मारने के लिए आगे बढ़े. इस दौरान तीसरे आतंकी ने ऋषि के पैर में गोली मार दी, जिससे ऋषि घायल हो गए और वह भागने में सफल रहा. गोली लगने से घायल हुए ऋषि कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.