जयपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). शनिवार की सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फलाइट नम्बर 6 र्इ 942 दिल्ली से जयपुर आई थी. इस दौरान इंडिगो विमान एयरोब्रिज से टकरा गया. प्लेन के एयरोब्रिज से टकराने से विमान का लेफ्ट विंग डैमेज हो गया है. हालांकि विमान में सवार सभी 120 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.
जानकारी के अनुसार प्लेन का पायलट इसे एयरोब्रिज पर लेकर आया था, लेकिन विमान की गति को पायलट सही सैट नहीं कर पाया, जिसके चलते विमान का एक विंग एयरोब्रिज से टकरा गया. प्लेन के एयरोब्रिज से टकराने के चलते उसमें बैठे यात्रियों को जोरदार झटका लगा और यात्री अचानक सदमें में आ गए.
जिसके बाद विमान के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. विमान के विंग के एयरोब्रिज से टकराने के बाद उसका विंग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते उसे वहीं खड़ा कर दिया गया है. दरअसल यही विमान वापस जयपुर से दिल्ली के लिए भी 11.20 पर जाना था, लेकिन विमान का विंग क्षतिग्रस्त होने के चलते फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया.