पुणे (तेज समाचार डेस्क). रेल से यात्रा के दौरान कई महिलाओं को सैनिटरी पैड की जरूरत पड़ जाती है, लेकिन यात्रा के दौरान कई बार पैड उपलब्ध न होने के कारण महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बात के मद्दे नजर पुणे रेल मंडल की ओर से पुणे स्टेशन के महिला प्रतिक्षालय में स्वचलित सैनिटरी पैड मशीन लगाई गई है.
जानकारी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर की संकल्पना को साकार रूप देते हुए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर हेमंत सोनावणे की पहल पर सीएसआर गतिविधि (Corporate Social Responsibility) के तहत मेसर्स सुमित फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेस के सहयोग से इसे पुणे स्टेशन पर महिला प्रतिक्षालय में स्थापित किया गया है. इसके जरिये इच्छुक महिला 5 रुपए का सिक्का अथवा एक एक रुपये के 5 सिक्के डालकर सैनिटरी पैड प्राप्त कर सकेंगी. इसके अलावा यहां एक अन्य मशीन सैनिटरी पैड इंसिनेरेटर भी लगायी गयी है. इस मशीन का उपयोग इस्तेमाल किए गए सैनिटरी पैड के लिए होगा. इस मशीन से इस्तेमाल हो चुके पैड नष्ट किए जाते है.
पुणे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर तथा पुणे मंडल महिला समाज सेवा समिति की अध्यक्ष सीमा देऊस्कर की प्रमुख उपस्थिति में इन मशीनों की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर मिलिन्द देऊस्कर ने कहा की यात्रियों के लिये यह एक अच्छी सुविधा है. इस सुविधा को महिला यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिलने पर इस सेवा को मंडल के कोल्हापुर, मिरज स्टेशनों के साथ ही उपनगरीय स्टेशनों पर भी शुरू करने पर विचार किया जाएगा. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्रा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजय आठवले, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटिल सहित कई अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित थे.
– हर स्तर पर की जा रही जनजागृति
इन दिनों सैनिटरी पैड को लेकर समाज में फैली रूढ़ीवादी विचारधारा को खत्म के प्रयास हर स्तर पर किए जा रहे है. इस विषय पर जनजागृति करनेवाली अक्षय कुमार अभिनित फिल्म पैडमेन की रिलीज हो चुकी है. शनिवार को पुणे की महापौर मुक्ता तिलक की उपस्थिति में सैनिटरी नैपकिन के बारे में जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी श्रृंखला में पुणे रेल मंडल द्वारा पुणे स्टेशन पर महिला प्रतिक्षालय में महिला यात्रियों के लिए सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वचलित मशीन लगाई गई है.