नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):ईरानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को कुछ दिन पहले चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान की सरकार ने सीमापार हमलों को अंजाम देने वाले सुन्नी आतंकवादी समूह पर काबू नहीं किया तो ईरान की सेनाएं घर मे घुस कर मारेगी।
पर हेर बार की तरह पाक अपनी हरकतों से बाज नही आया और ईरान ने पाकिस्तान की सीमा पर मोर्टार सेल दाग दिए । पाक मीडिया के हवाले से यह जानकारी आ रही है। हमले में जानमाल का नुकसान हुआ है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पिछले महीने एक आतंकी हमले में पाक-ईरान सीमा पर तैनात 10 ईरानी बॉर्डर गार्ड्स की मौत हो गई थी। ईरान के मुताबिक यह हमला पाकिस्तान के सुन्नी आतंकी समूह जैश-अल-अदल के आतंकियों ने किया था।