- 6 तैरकर किनारे आ गए
- 3 की लाशे मिली
- 1 की तलाश जारी
- सेल्फी लेते समय हुआ हादसा
पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). रविवार और सोमवार को छुट्टी होने के कारण महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर में उजनी डैम पर पिकनिक मनाने गए 10 डॉक्टरों की एक टीम की बोट पानी में पलटने से 4 चार डॉक्टरों की डूबने से मौत हो गई, जबकि उनके बाकी 6 साथी तैरकर किनारे आ गए. 4 में से 3 लाशें मिल चुकी है, जबकि 1 डॉक्टर की तलाश जारी है. बताया जाता है कि, सेल्फी लेते वक्त यह हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार सोलापुर के मालशिरस में रहने वाले 10 डाॅक्टर पुणे के इंदापुर तहसील के आजोती गांव में रविवार को पिकनिक मनाने गए थे. ये डॉक्टर इंदापुर में उनके एक डाॅक्टर फ्रेंड के फार्म हाउस पहुंचे थे. यहां से ये सभी एक छोटी बोट लेकर उजनी डैम के बैक वाॅटर घूमने निकले. पानी के बीच पहुंचने पर सभी डाॅक्टर सेल्फी लेने के लिए एकसाथ खड़े हो गए, जिससे बोट का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई. इनमें से 4 डॉक्टरों को तैरना नहीं आता था. इसलिए ये चारों डूब कर मर गए, जबकि 6 डॉक्टर तैर कर बाहर आ गए. बचकर बाहर निकले 6 डॉक्टरों ने गांव वालों को मदद के लिए बुलाया. इसके बाद रेस्क्यु आॅपरेशन चलाया गया. देर रात 3 डाॅक्टरों की लाशें पानी से बाहर निकाल ली गई, जबकि एक की तलाश जारी है.
– हादसे के मृतक : इस हादसे में डॉ. सुभाष मांजरेकर, महेश लवटे (सर्जन), चंद्रकांत उराडे और अण्णा शिंदे की मौत हो गई है.
– ये 6 डॉक्टर बच गए : हादसे में बचे डॉ. प्रवीण श्रीरंग पाटिल, दत्तात्रय भगवान सर्चे, अतुल विनोदकुमार दोषी, श्रीकांत नंदकुमार देवडेकर, डॉ. समीर अशोक दोषी और डॉ. दिलीप वाघमोडे ने तैरकर अपनी जान बचाई.