शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि) महाराष्ट्र में उत्कृष्ट कार्य करने के चलते शिरपुर नगर परिषद को नासिक विभाग से प्रथम क्रमांक का पुरस्कार घोषित किया गया था। गुरूवार 4 मई को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों मुंबइ्र में हुए एक कार्यक्रम में नगराध्यक्षा जयश्रीबेन अमरिश पटेल को गौरवान्वित किया गया। महाराष्ट्र शासन के निर्णय अनुसार 20 अप्रैल को नगर विकास दिवस के रूप में मनाया गया। ब वर्ग नगर परिषद से शिरपुर वरवाडे नगर परिषद को नासिक विभाग से प्रथम क्रमांक घोषित किया गया है। पूर्व शिक्षा मंत्री विधायक अमरिश पटेल, पूर्व नगराध्यक्ष तथा विद्यामन उपनगराध्यक्ष भुपेश पटेल के मार्गदर्शन में शिरपुर वरवाडे नगर परिषद की ओर से नित्य उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। शुरूआत में संपुर्ण महाराष्ट्र में संत गाडगेबाबा स्वच्छता अभियान अंतर्गत शिरपुर नगर परिषद ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में 4 मई को सुबह 11बजे मुंबई में नरिमन पॉईंट स्थित यशवंतराव प्रतिष्ठान सभागृह में नगराध्यक्षा जयश्रीबेन अमरिश पटेल तथा पदाधिकारी एवं अधिकारियों को पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया गया। इसके उपलक्ष्य में शिरपुर शहर के नागरिकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री विधायक अमरिश पटेल, नगराध्यक्षा जयश्रीबेन पटेल, पूर्व नगराध्यक्ष तथा विद्यमान उपनगराध्यक्ष भुपेश पटेल, मुख्याधिकारी निवृत्ति नागरे, प्रशासकीय अधिकारी माधवराव पाटील एवं सभी पार्षद, पार्षिदा, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अभिनंदन किया।