दिल्ली. 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के घोषित परिणामों के अनुसार दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14,652 वोटो से जीत दर्ज की है. यहां पर आम आदमी पार्टी के मनसुबों पर मतदाताओं ने झाडू फेर दिया है. यहां आप मतदाता की जमानत जब्त हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी अनिल धीमन ने 8433 वोट से जीत हासिल की. भोरंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 63 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
असम उपचुनाव : बीजेपी की जीत
असम की धीमाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीते हैं. असम की धीमाजी सीट बीजेपी विधायक प्रधान बरूआ के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी.
बांधवगढ़ में भी खिला कमल
उमरिया जिले की बांधवगढ़ सीट पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा के शिवनारायण सिंह ने कांग्रेस की सावित्री सिंह को 25,476 वोटों से हरा दिया. इस सीट से विधायक रहे ज्ञान सिंह के लोकसभा के लिए चुने जाने के चलते खाली हुई है. इस सीट पर बीजेपी के शिवनारायण सिंह और कांग्रेस की सावित्री सिंह के बीच मुकाबला था.
– राजस्थान के धौलपुर सीट पर भी भाजपा का कब्जा
धौलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बीबी शोभारानी ने जीत दर्ज की है. अभी तक यह सीट बसपा के पास थी जिसका विधायक जेल चला गया था जिसके बाद चुनाव हुए.
पश्चिम बंगाल (कांथी दक्षिण) में TMC ने बरकरार रखी सीट
कांथी दक्षिण सीट तृणमूल कांग्रेस के चंद्रीमा भट्टाचार्य ने 40 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की. पहले भी यह सीट टीएमसी के पास थी. लेकिन विधायक दिब्येंदु अधिकारी तमलुक से सांसद बन गये जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी.
कर्नाटक की दोनों सीटों पर कांग्रेस
ननजनगुड विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कलाले केशवमूर्ति ने 21334 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार श्रीनिवास प्रसाद को हराया है. गुंडलपेट सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गीता ने भी भाजपा की सी एस निरंजनाकुमार को हरा दिया है.