अकोला ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ): ऑल इंडिया स्टुडंट्स फेडरेशन की ओर से आज 8जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय पर शासन निर्णय के खिलाफ निदर्शन किया गया तथा जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया । महाराष्ट्र शासनने राज्य मे करीब 1300 से ज्यादा शासकीय शालाए बंद कर निजी शिक्षा संसथाओ के बाजारीकरण को बढावा दिए जाने का आरोप इस समय लगाया गया। एक ओर राज्य शासन नए कर्मचारी भरती नही कर रही तथा दुसरी ओर करीब 30 प्रतिशत घाटाने का फैसला लिया है जिस्की वजह से विद्यार्थीयो का बडा शैक्षणिक नुकसान होने की संभावना है इसी के चलते विविध मांगो का ज्ञापन ऑल इंडिया स्टुडंट्स फेडरेशन द्वारा जिलधिकारी को सौंप शासन के खिलाफ निदर्शने किया गए


