भुवनेश्वर (तेज समाचार डेस्क) इस समय पूरा विश्व रैनसमवेयर वाइसर से खौफ में है. हैकर्स गैंग ने ओडिशा के गंजाम जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित ब्रह्मपुर नगर अस्पताल पर रैनसमवेयर वाइरस का अटैक किया है, जिसके कारण अस्पताल का सिस्टम ठप हो गया. अस्पताल के कंप्यूटरों पर वानाक्राई रैनसमवेयर वाइरस के हमले की आशंका जताई जा रही है.
अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी (एडीएमओ) सरोज मिश्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि डाटा एवं सूचना प्रबंधन प्रणाली पर वाइरस ने हमला किया. उन्होंने बताया कि नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर के विशेषज्ञ पहुंचे और इस बात का पता लगाने के लिए गहन जांच की कि क्या सिस्टम वानाक्राई रैनसमवेयर हमले की वजह से ठप हुआ या किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ.
एडीएमओ ने कहा कि कंप्यूटर सिस्टम एक संदेश दिखा रहा था जिसमें अस्पताल की सूचना प्रबंधन प्रणाली को बहाल करने और उस तक पहुंच के लिए 300 डॉलर की मांग की जा रही थी.
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल की ई-मेडिसिन सेवा और डाटा प्रभावित थे. हमले के कारण सूचना प्रबंधन प्रणाली भी प्रभावित हुई. पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. राज्य के आईटी मंत्री चंद्र सारथी बेहरा ने कहा कि तकनीकी टीम को ब्रह्मपुर नगर अस्पताल भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि आईटी विभाग ने पहले ही परामर्श जारी किया था और सभी सरकारी विभागों के साथ-साथ जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. परामर्श में एहतियाती उपाय के लिए दिशा-निर्देश लेना शामिल है. यूरोपीय संघ की कानून प्रवर्तन एजेंसी यूरोपोल के अनुसार कम से कम 150 देशों में दो लाख से अधिक कंप्यूटर संक्रमित हुए हैं.