प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राहत कार्यों का जायज़ा लेने के लिए दोपहर बाद ओडिसा में बालेश्वर दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे। वे कटक के एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घायलों से मिलेंगे। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है। रेलवे ने अपने बुलेटिन में बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 261 हो गई है और लगभग 900 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। ओडिसा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि शवों की पहचान निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई है। पहचान के बाद कुछ शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल पर हैं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बचाव और राहत कार्य, घायलों के समुचित उपचार और यात्रियों के परिजनों तक जानकारी पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है और राहत कार्य जारी हैं।
रेल मंत्री ने बताया कि दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। इसके अलावा रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र रूप से जांच करेंगे। जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।
यह घटना कल शाम सात बजे हुई जब शालीमार-हावडा कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा स्टेशन पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। इसके कुछ मिनट बाद ही इसी स्थान पर बंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन भी पटरी से उतर गई।
ओडिसा के विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने आपात नियंत्रण कक्ष नम्बर जारी किया है – 6782 2622 86 पर डायल करके जरूरी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा रेलवे ने चार हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं – हावडा के लिए – 0332 2638 2217, खड़गपुर के लिए – 8972 0739 25, 9332 3923 39, बालेश्वर के लिए – 8249 5915 59, 7978 4183 22 और शालीमार के लिए – 9903 3707 46.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के निकट परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मृतकों के निकट परिजनों को दस-दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।