सुकमा (तेज समाचार प्रतिनिधि). सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में करीब 300 नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए हैं और 6 जवान गंभीर रूप से घायल हुए है. बताया जाता है कि ये सभी जवान सीआरपीएफ 74 बटालियन के थे. नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए.
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी. इस समय चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में घात लगा कर बैठे करीब 300 नक्सलियों की फौज ने रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला कर दिया. सीआरपीएफ ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से लंबे समय तक फायरिंग होती रही.
300 से अधिक थे नक्सली
इस बीच सीआरपीएफ के घायल कॉन्सटेबल शेर मोहम्मद ने बताया कि हमलावर करीब 300 की संख्या में थे. जबकि हम करीब 90 जवान थे. शेर मोहम्मद ने बताया, ‘मैंने 3-4 नक्सिलयों के सीने में गोली मार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद किसी नक्सली की गोली से वह घायल हो गए.’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों के निकालने के लिए एक हेलीकाप्टर भी घटनास्थल के लिए भेजा गया है. मारे गये जवानों के शव एवं घायलों को बाहर निकालने की कार्रवाई जारी है. अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है.
– मुख्यमंत्री रमन सिंह का दिल्ली दौरा रद्द
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हमले के बाद अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई है. वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने भी हालात की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई. गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर मंगलवार को सुकमा जाएंगे. साथ ही सीआरपीएफ के डीजी भी सुकमा पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे.