अहमदाबाद(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):बीएसएफ के गश्त के दौरान खावडा में कैंप (गुजारात के कच्छ )के पास 176 कारतूस लावारिस पड़े मिले हैं। वहीं दो सौ के करीब कारतूस के खोखे भी मिले हैं। इनकी बरामदगी हुई है। मिले कारतूस एके 47, एसएलआर, इन्सास के हैं। हालांकि बरामद हुए ज्यादातर कारतूस काफी पुराने हैं। यह अब उपयोग में आ सकें ऐसी स्थिति में नहीं हैं। यह कारतूस करीब 1983 से 1990 के बीच के बताए जा रहे हैं।
बीएसएफ के डेप्युटी कमान्डेंट प्रभात शर्मा के अनुसार इन्हें बीएसएफ की इंटेलीजेंस विंग से सूचना मिली थी कि खावडा कैंप के पास जमीन में छिपा हुआ कारतूसों का एक बॉक्स मिला है। इसे खोलकर देखने पर इसमें से 176 कारतूस और 202 कारतूसों के खोखे मिले। यह कहां से और कैसे यहां पर आए इसकी जांच खावडा पुलिस को सौंप दी गई है