मलप्पुरम (तेज समाचार प्रतिनिधि). भाजपा के समर्थन में बयान देना आईयूएमएल की महिला शाखा प्रमुख कमरुन्निसा अनवर को भारी पड़ा. आईयूएमएल ने उन्हें माफीनाम लिख कर देने के एक दिन बाद महिला शाखा प्रमुख पद से हटा दिया है. पार्टी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक पार्टी ने उन्हें कमरुन्निसा को वनिता लीग की प्रमुख पद से हटाने का निर्णय किया और इस पद पर वकील और पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पी मरियम्मा को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. अनवर ने भाजपा की प्रशंसा की थी जिसके बाद विवाद शुरू हो गए थे. उन्होंने कहा था कि भगवा दल केरल और अन्य राज्यों में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा था, ‘मुझे उम्मीद है कि भाजपा प्रदेश के लोगों और राज्य के विकास के लिए अच्छा काम करेगी. हमें काफी उम्मीदें हैं.’ भाजपा के कार्यकर्ता चंदा मांगने तिरूर में उनके घर आए थे तब उन्होंने यह बयान दिया था. अनवर ने कहा कि वह भाजपा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं गई थीं, बल्कि भगवा दल के कुछ स्थानीय नेता उनके घर चंदा मांगने आए थे जो उन्होंने दे दिया.
केरल में विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ में गठबंधन सहयोगी आईयूएमएल ने बयान से दूरी बना ली और विवाद होने के बाद अनवर से जवाब मांगने का निर्णय किया. आईयूएमएल के नेता केएमए कादर ने कहा कि अनवर द्वारा भाजपा की प्रशंसा ‘उपयुक्त’ नहीं है और इसलिए पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की.
इससे पहले पिछले वर्ष राज्य विधानसभा चुनावों में आईयूएमएल द्वारा किसी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं देने के लिए भी अनवर ने पार्टी की आलोचना की थी. कोझिकोड में पिछले वर्ष नवम्बर में मुस्लिम युवक लीग के राज्य सम्मेलन में उन्होंने संबोधित करने से रोक दिया गया था.