दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). आज वित्त वर्ष का अंतिम दिन है. 1 अप्रैल 2017 शनिवार से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है. देश के आम बजट 2017-18 में काफी सारे ऐसे प्रस्ताव रखे गए हैं, जिन्हें 1 अप्रैल से ही अमल में लाया जाना है. अगर आम आदमी की नजर से देखा जाए, तो 1 अप्रैल से काफी सारे ऐसे बदलाव भी होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर उसकी जेब पर असर डालेंगे. जानिए 1 अप्रैल से क्या कुछ हो जाएगा सस्ता और क्या मिलेगा महंगा.
– क्या-क्या होगा सस्ता
सस्ता होगा रेल का सफर : अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं तो आपके लिए रेल का सफर सस्ता हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रेल टिकट पर सर्विस चार्ज कम हो जाएगा, जिसकी वजह से टिकट की बुकिंग सस्ती हो जाएगी. आम बजट 2017-18 में रेल टिकट की बुकिंग पर लगने वाले चार्ज को कम कर दिया गया था.
घर खरीदना होगा आसान : अगर आप नया घर खरीदने का मन बना रहे हैं तो नया वित्त वर्ष आपके लिए सौगात लेकर आया है. ऐसा इसलिए क्योंकि आम बजट 2017-18 में केंद्र सरकार ने लोगों सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए होम लोन ब्याज पर छूट की घोषणा की थी.
और क्या होगा सस्ता : अगर आम बजट के प्रावधानों पर गौर करें तो आरओ के दाम कम होंगे, लेदर का सामान सस्ता होगा और डाक की सुविधा भी सस्ती हो जाएगी.
– क्या होगा महंगा
क्या होगा सस्ता ये जानने के साथ साथ आपके लिए यह जानना भी काफी जरूरी है कि 1 अप्रैल से क्या कुछ महंगा होने वाला है जो सीधे तौर पर आम आदमी पर असर डालेगा.
नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से ही मोटरसाइकिल, कार और कमर्शियल वाहनों का बीमा एक अप्रैल से महंगा होने जा रहा है. NHAI ने टोल में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. इसके अलावा तमाम टेलीकॉम कंपनियां जो अब तक फ्री में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दे रही थीं, वह 31 मार्च को इन्हें खत्म कर देंगी. साथ ही एलईडी बल्ब महंगे हो जाएंगे. चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान महंगे होंगे. स्टील के बर्तन भी एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे. तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 फीसद से बढ़कर 12 फीसद हो जाएगा, इसका असर उन लोगों की जेब पर पड़ेगा जो इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा अब लोगों को सिगरेट का कश भी महंगा पड़ने वाला है.