श्रीनगर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): घाटी में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में घायल युवक के दम तोडऩे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कश्मीर में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा बाधित कर दी।वहीं, लैंडलाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर इंटरनेट स्पीड कम कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा जिले के आस्तेंगो गांव का रहने वाले नसीर अहमद गुरुवार को रंगरेथ क्षेत्र में सीमा सुरक्षाबल (एसएसबी) के जवानों की गोलीबारी में घायल हो गया था। उस समय उग्र भीड़ सुरक्षाबलों पर पथराव कर रही थी और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों की गोली से नसीर घायल हो गया था।
पुलिस सूत्र के मुताबिक, ‘‘उसे शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात उसकी मौत हो गई।’’