नई दिल्ली ( तेज समाचार डेस्क ) शुक्रवार को कांग्रेस के एक शिष्ट मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. नोटबंदी के मामलों को लेकर चर्चा किये जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में आनद शर्मा , गुलामनबी आज़ाद, राज बब्बर, ज्योतिरादित्य राजे सिंधिया, कप्तान अमरिंदर सिंह आदि मोजूद थे .
संसद के शीतकालीन सत्र चल रहे हैं। जब से संसद की बैठक शुरु हुई है तब से संसद में अाए दिन रोज हंगामें हो रहे हैं। संसद के शीत सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की। कांग्रेस ने सीनियर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा। राहुल ने इस मुलाकात के दौरान किसानों को उनकी फसल पर अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी के बाद इकट्ठा हुई रकम को भी किसानों की कर्ज माफी के लिए इस्तेमाल करने की मांग की। पीएम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि किसानों की हालत गंभीर है। कर्ज माफ करने की बात पर उन्होंने कुछ नहीं कहा, सिर्फ सुना। उन्होंने कहा कि हमने पीएम को याद दिलाया कि किस तरह से पंजाब समेत पूरे देश में किसान मौत को गले लगा रहे हैं। राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।