मुंबई (तेज समाचार डेस्क). कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण की हॉट एंड रेड एंट्री इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. दीपिका के बाद सबकी नजर बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर है. ऐश्वर्या ने यहां रेड कार्पेट पर अपनी धमाकेदार एंट्री ली. इस समारोह के तीसरे दिन ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर सिंड्रेला लुक में नजर आईं. ऐश्वर्या के इस लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है. उनके इस लुक को देखकर कोई ये अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि वह 43 साल की हैं. ऐश्वर्या राय ने यहां रेड कार्पेट पर डिजाइनर Michael Cinco की पाउडर ब्लू बालगाउड ड्रेस पहनी था.
ऐश्वर्या राय बच्चन इस फेस्टिवल में पिछले 15 सालों से शिरकत कर रही हैं. ऐश्वर्या का यह 16वां साल है, जब वह कांस में शिरकत कर रही हैं.
बता दें कि कांस में ऐश्वर्या राय फैशन ब्रांड लोरियल पेरिस का प्रतिनिधत्व करने पहुंची हैं. ऐश्वर्या राय के पहले दिन का लुक देखकर हर कोई उनके दूसरे दिन के लुक को देखने के लिए बेकरार है.
कांस के फ्रेंच रिवेरा में ऐश्वर्या राय बच्चन ने सबसे पहले ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आईं. यह फ्लोरल गाउन नीचे से ट्रांसपेरेंट है. L’Oréal Paris India ने ट्वीट कर ऐश्वर्या का लुक रिवील किया.
वहीं शाम को एश्वर्या ने पीच कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं.