काबुल(तेज़ समाचार इंटरनेशनल डेस्क): अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। ये धमाका भारतीय दूतावास से कुछ ही दूरी पर हुआ है। खबरों के मुताबिक धमाके से भारतीय दूतावास की इमारत को मामूली नुकसान पहुंचा है। भारतीय दूतावास के सभी अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षित हैं। ये धमाका काबुल के वजीर अकबर खान इलाके में हुआ जहां कई देशों के दूतावास और अहम दफ्तर हैं।
धमाका दूतावास से 50 मीटर दूर हुआ। धमाके के बाद कर्मचारी स्ट्रांग रूम में चले गए। इमारत की खिडकियों के कांच टूट गए हैं। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दूतावास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
धमाके के कारण भारतीय दूतावास की खिड़कियों के शीशे चटक गए हैं। हालांकि, दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। घटना के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘भगवान की कृपा से भारतीय दूतावास और कर्मचारी सुरक्षित हैं।’
वहीं, भारतीय राजदूत मनप्रीत वोर ने कहा, ‘जहां ब्लास्ट हुआ, वह दूतावास से ज्यादा दूर नहीं था। इमारत को थोड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन हमारे कर्मचारी सुरक्षित हैं।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘जर्मनी की दूतावास के पास कार ब्लास्ट हुआ, लेकिन उस इलाके में और दूसरी महत्वपूर्ण इमारतें हैं। यह बताना मुश्किल है कि हमलावरों का निशाना कौन था।’ अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, पिछले महीने ही तालिबान ने घोषणा की थी कि वे व्यापक स्तर पर हमला करेगा, जिसमें विदेशी सेना को निशाना बनाया जाएग