बर्धमान (पश्चिम बंगाल)(तेज समाचार प्रतिनिधि). पश्चिम बंगाल के बर्धवान जिले में रविवार को एक कार की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. पुलिस ने कहा कि कार बर्धवान जिले में कलना उपमंडल के समुद्रगढ़ जा रही थी, लेकिन रास्ते में पानगढ़ के पास आलू से लदे ट्रक से इसकी टक्कर हो गई. सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को बर्दवान चिकित्सा कॉलेज अस्पताल (बीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि बीएमसीएच में एक जख्मी ने दम तोड़ दिया है.