नई दिल्ली – रियो ओलिंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली जिम्नैस्ट दीपा करमाकर ने तोहफे में मिली BMW कार को लौटाने का फैसला किया है। यह तोहफा उन्हें खुद सचिन तेंदुलकर ने अपने हाथो से गोपीचंद अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भेंट की थी। दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपा के परिजनों से बात कर उन्होंने कार को न लेने का फैसला किया है। उनके मुताबित गाड़ी काफी महंगी है। इसकी देख-रेख आसान नहीं होगी। कोच के मुताबिक त्रिपुरा में दीपा के घर तक इसके लायक न तो सड़कें हैं, न ही आसपास कोई सर्विस सेंटर है। ऐसे में कार की देखरेख और भी मुश्किल हो जाएगी। उनका परिवार अगरतला में एक छोटे शहर में रहता है जहां उनके लिए इसे चला पाना भी मुश्किल है। दीपा के कोच ने बताया कि स्पॉन्सर ने कार के बदले कैश देने की बात कही है, जिससे वो लोग छोटी कार ले लेंगे। हालांकि दीपा के पिता ने इस बारे में जानकारी न होने की बात कही है। बता दें कि दीपा को इस शानदार प्रदर्शन पर हैदराबाद जिला बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष वी. चामुंडेश्वरनाथ की तरफ से भारत के पदक विजेता खिलाड़ियों पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद के साथ बीएमडब्ल्यू कार प्रदान की गई थी।