नई दिल्ली. वैसे तो दुनिया में हर व्यक्ति थोड़ा न थोड़ा भुलक्कड़ होता है. लेकिन ऐसे लोगों को बाद में अपनी भूली हुई वस्तु याद आ जाती है. लेकिन कुछ भुलक्कड़ ऐसे होते है, तो अपनी भूली हुई वस्तु का कहा छोड़ आए है, जिन्दगी भर याद नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वाकया सामने आया है.
जर्मनी का एक भुलक्कड़ ड्राईवर 20 साल पहले एक जगह अपनी कार पार्क करके भूल गया कि उसने कार कहां पार्क की थी. किसी तरह उसे याद नहीं आया तो उसने पुलिस में कार चोरी होने की रिपोर्ट लिखा दी. 20 साल तक वह कार उसी जगह खड़ी रही और अब जाकर वापस अपने मालिक के पास पहुंच पाई है.
दरअसल उसने कार एक गेराज में खड़ी की थी. हाल ही में फ्रंकफर्ट पुलिस के पास एक फ़ोन आया जिसमें कहा गया कि एक पुराने गेराज की इमारत को गिराया जाना है और वहां एक लावारिस कार कई सालों से खड़ी है. कृपया इसे यहां से उठवा लें. पुलिस ने जब वहां जाकर कार देखी तो पता चला कि यह वही कार है जिसकी चोरी की रिपोर्ट उनके पास 1997 में दर्ज हुई थी.
गाड़ी की पहचान के आधार पर उन्होंने मालिक की तलाश की जो अब 76 साल का हो चुका है. हालांकि इतने साल बाद अब वह कार कबाड़ा हो चुकी थी और गेराज से सीधे कबाड़ख़ाने ही गई.