धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि) –धुलिया के मोराणे शिवार में बुधवार दोपहर कार-मोटरसाईकिल के बीच आमने-सामने हुइ्र्र भिड़त में मोटरसाईकिल पर सवार सुरेखाबाई पाटील इस महिला की जगह पर ही मौत हो गई। नागपुर-सुरत राष्ट्रीय महामार्ग पर धुलिया से कुछ दूरी पर स्थित मोराणे शिवार के शेवंती अंग्रेजी स्कुल के पास बुधवार दोपहर २ बजे यह घटना प्रकाश में आइ्र्र। प्राप्त जानकारी के अनुसार एम.एच.४१.२०४० इस क्रमांक की मोटरसाईकिल कुं डाणे गांव से धुलिया की ओर आ रही थी। इस दौरान धुलिया से साक्री की ओर जाने वाली कार ने मोटरसाईकिल केा जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में मोटरसाईकिल पर सवार दशरथ शेलार घायल हो गये। जबकि ४५ वर्षीय सुरेखाबाई हरिश्चंद्र पाटील इस महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जखमी दशरथ शेलार को त्वरीत जिला अस्पताल में उपचार के लिये दाखिल किया गया। मृतक सुरेखाबाई पाटील घायल हुए दशरथ शेलार की सास थी।