दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. अब तो लगभग रोज ही पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. करीब 150 से अधिक आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में है. सीमा पर बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने अधिकारियों को पत्र लिख कर पाक के खिलाफ किसी भी अभियान के लिए तैयार रहने को कहा है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने 30 मार्च को लिखा गया यह पत्र सभी अधिकारियों को भेजा गया है.
अखबार के मुताबिक वायुसेना प्रमुख ने पत्र के माध्यम से अधिकारियों से कहा है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान की ओर से प्रॉक्सी युद्ध चलाया जा रहा है. लगातार सेना के कैंपों पर आतंकी हमले हो रहे हैं, जिस वजह से जम्मू-कश्मीर में अशांति का माहौल है.
बी.एस. धनोआ ने इस पत्र के जरिए सभी 12 हजार अधिकारियों के सामने पक्षपात और यौन शोषण जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया है. पत्र में धनोआ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी तरह का अपमानजनक व्यवहार जो डर की तरफ ले जाए बिल्कुल भी नहीं सहा जाएगा.
एयर चीफ मार्शल ने भारत में कम संसाधनों का भी इस पत्र में जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि वायुसेना अपने पास 42 फाइटर प्लेन दस्ते में रख सकती है, लेकिन मौजूदा स्थिति में हमारे पास सिर्फ 33 ही हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले 1 मई, 1950 को तत्कालीन थलसेना प्रमुख के.एम. करिअप्पा और 1 फरवरी, 1986 को सेना प्रमुख जलसेना के सुंदरजी ने ऐसा पत्र लिखा था. लेकिन वायुसेना प्रमुख के द्वारा अधिकारियों को इस तरह पत्र लिखने का यह पहला मौका है.