पुणे (तेज समाचार डेस्क). रहाटणी में एक शादी समारोह में कुल्फी खाने से बारातियों को विषबाधा हो गई. करीब 53 लोग इससे प्रभावित हुए हैं.इसमें 12 पुरुष,16 लड़के,12 लड़कियां और 13 महिलाएं शामिल हैं. 19 मरीजों को वाइसीएम अस्पताल में और 34 मरीजों को औंध हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं. कुल्फी के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. यह घटना रविवार की रात को साढ़े आठ बजे घटी.
पुलिस की जानकारी के अनुसार, रहाटणी में थोपटे लॉन्स में चल रहे विवाह समारोह में वितरीत की गई कुल्फी खाने से 53 लोगों को विषबाधा का शिकार होना पड़ा. इन 53 लोगों में 12 पुरुष,16 लड़के,12 लड़कियां और 13 महिलाएं शामिल हैं. कुल्फी खाने के बाद जैसे जहर का असर दिखना शुरू हुआ वैसे इन सभी लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए जे जाया गया. इसमें से 19 मरीजों को वाईसीएम अस्पताल में और 34 मरीजों को औंध हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं. इनमें से कुछ लोगों को घर भेज दिया गया है. इस मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को वाकड पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही केस की जांच आगे बढ़ाते हुए कुल्फी के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है.